संस्था के द्वारा मेडिका से सटे 24000 स्क्वायर फीट भूखंड पर एक चार तल्ले का भवन का निर्माण किया गया है. जहाँ मरीजों के परिजनों के विश्राम के लिए रियायती दर पर कमरे उपलब्ध है | यहाँ महिला एवम पुरुष के लिये अलग-अलग 29 बेड की डोरमेटरी बनाई गई है | महावीर भवन में 10 एसी और10 नान एसी रूम बनाये गये है | प्रत्येक रूम दो बेड लगाये गये है | यह सुविधा मेडिका में भर्ती मरीजों के परिजनों को ठहरने के लिए की गयी है |
शुल्क:
1.डोरमेटरी- 100 /- प्रतिदिन
2. एसी रूम- 600/- प्रतिदिन
3. नान एसी रूम- 350/- प्रतिदिन
महावीर भवन में कमरे की बुकिंग के लिए निम्न नंबर पर संपर्क कर सकते है:-
राहुल सिंह, मोबाईल नंबर- 9199437722
यहाँ महावीर भवन का फोटो लगाना है.....