संस्था सेवा के प्रति समर्पित होकर कार्य करती है | इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर कार्यो का निर्धारण किया गया है| जिसके तहत गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के इलाज में सहयोग करना है |
गरीब एवं जरूतमंद मरीजों की मदद
इसी कड़ी में सबसे प्रमुख है मेडिका रांची में इलाज कराने आये मरीजों के इलाज में सहयोग करना है | संस्था प्रति वर्ष अपने फाउंडर एवं डोनर सदस्यों को लगभग 65 लाख रूपये का कूपन उपलब्ध कराती है। जिसे सदस्यों के द्वारा गरीब एवम जरूरतमंद रोगियों के ईलाज में मदद के लिए दी जाती है| इसके अतिरिक्त संस्था के द्वारा मेडिका में भर्ती गरीब मरीजों के इलाज के लिये आर्थिक सहयोग की अनुशंसा की जाती है । भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का कार्यालय मेडिका राँची के ग्राउंड फ्लोर में स्थित है |
जैन समाज के लोगो को इलाज में छूट
पूरे देश के जैन समाज (किसी भी पंथ) के लोगों के इलाज में मेडिका हॉस्पिटल के द्वारा 10% छूट का प्रावधान है। भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के द्वारा अपने फंड से साधू- संत एवं साध्वी का इलाज मेडिका हॉस्पिटल में कराया जाता है | साथ ही पारसनाथ यात्रियों का आवश्यकतानुसार नि:शुल्क इलाज भी संस्था के द्वारा कराया जाता है ।