Bhagwan Mahavir Hospital And Research Centre

भगवान महावीर आई केयर : अंधापन मुक्त झारखण्ड


झझारखण्ड में इलाज के आभाव में लोग अंधेपन का शिकार हो जाते हैं । जैन समाज ने आँख के निशुल्क इलाज एवं ऑपरेशन की योजना को मूर्त रूप दिया है | भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के द्वारा महावीर जयन्ती की पूर्व संध्या पर 02 अप्रैल 2023 को बरियातू रोड स्थित महावीर भवन में एक उच्च स्तरीय भगवान महावीर आई हॉस्पिटल का शुभारम्भ किया गया | जिसका उद्घाटन झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने किया | विशिष्ट अतिथि मेडिका ग्रुप के एमडी श्री उदयन लहरी, रांची सांसद श्री संजय सेठ, रास सांसद महुआ माजी, सम्मानीय अतिथि रांची विधायक श्री सीपी सिंह, कांके विधायक श्री समरी लाल मौजूद थे । इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष श्री पूरनमल जैन सेठी, मंत्री श्री पदम कुमार जैन छाबड़ा ,सह-मंत्री श्री धरमचंद जैन रारा, उपाध्यक्ष श्री गोविन्द राम सरावगी, उपाध्यक्ष श्री बिनय सरावगी, श्री संतोष कुमार जैन पाटनी, श्री सुभाष कुमार जैन विनायका, डॉ वी के जैन, श्री एम पी अजमेरा, श्री अजय मारू, श्री किशोर मंत्री, मेडिका के एवीपी श्री अनिल शर्मा, श्री संजय पाटनी, श्री छीतरमल जैन, श्री उम्मेदमल काला, श्री बसंत मितल, श्री भागचंद जी पोद्दार एवं श्री पंकज सेठी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे | अध्यक्ष श्री पूरनमल जैन सेठी के अनुसार संस्था 18 साल से निशुल्क आई कैंप एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन करा रही है | जिसे अस्पताल के माध्यम से एक बड़ा रूप दिया गया | यहां गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज, ऑपरेशन, दवाई, भोजन एवं ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। भगवान महावीर आई केयर विंग के द्वारा 25 दिसंबर 2020 से मोबाईल वैन सेवा भी शुरू किया गया | जिसके माध्यम से अबतक 399 कैम्प का आयोजन कर 26047 मरीजों के आँख की जाँच की गई | 430 मरीजों का मोतियाविंद, 30 मरीजों का ग्लोकोमा एवं 20 रेटिना का निशुल्क ऑपरेशन कराया गया है | ओपीडी का समय- सुबह 9 बजे से संध्या 4 बजे तक (सोमवार से शनिवार) नेत्र विशेषज्ञ- डॉ सौरभ शेखर (MBBS (Mysore),DOMS (BELGAUM), PHACO & MICRO SURGEON) डॉ वर्तिका गुप्ता (MBBS (PMCH), MS (Opthalmology))